Sunday, January 19, 2020

बस सीख लिया !

अपनों के साथ पराया रहने से अच्छा था
परायों के साथ रहना सीख लिया

आखिर छुट्टियों में कितना बहला पाता गाँव को
शहर की आब-ओ-हवा में रहना सीख लिया

इक अर्से से इमारत बुनियाद से मिलना चाहती है
हद हुई ! सो ढहना सीख लिया

आस पास हसीनाओं की गिनती कम है ?
बस यूं समझो , हमने कहना सीख लिया
                       
                              'विपुल'


PING ME THROUGH FOLLOWING: 
COPYRIGHT RESERVED . AUTHOR'S CONSENT  REQUIRED .

No comments:

Post a Comment

Ghazal

आखिर वो कौन था , जो तुमसे मिलकर हारा नहीं, काफी है सूखी रोटी पेट को, नमक बगैर जखम का गुज़ारा नहीं। उसने बड़ी शिद्दत से लौटाया इश्क, बड़ी शिद्दत...