ज़रूरी है कहानी को फिर समझना
कहानी में क़िरदार बहुत हैं
कत्ल से तौबा भूल जाओ
अब कत्ल के भी दावेदार बहुत हैं
कभी इस शहर में दूर दूर से नमाज़ी आते थे
वक़्त ने ज़िद की ऐसी की आज यहां कारागार बहुत हैं
हमने क़ुतुब खाने में काफ़ी वक़्त ज़ाया करके देख लिया
यहां हुक्मरानों की फ़रमाइश पर लिखे अशआ'र बहुत हैं
हम हुजरे में बैठ उनसे इज़हार-ए-मोहब्बत करते
कमबख्त महबूबा को तो पसंद मीनार बहुत हैं
अबे यार ! खुदा के लिए कलम को गरियाना छोड़ दो
गुनाह हमारा है , हम ही दिल-ए-ज़ार बहुत हैं
अब व्हाट्सएप पर लिखे मैसेज काफ़ी नहीं लगते
कभी भरे बाज़ार आकर चूम लो गर प्यार बहुत है
No comments:
Post a Comment