Wednesday, December 19, 2018

मुझे खुद पर धिक्कार होना चाहिए

जब तेरे दर्द को लिखने पर खत्म हो जाए मेरी सियाही
जब लोकतंत्र की आड़ में चल रही हो राजशाही
ऐसी गली व्यवस्था से इंकार होना चाहिए 
........और गर हो न ऐसा
तो मुझे ख़ुद पर धिक्कार होना चाहिए


जब तेरे हक की न मांगू मैं दुआएं
जब इकलौती डिबरी भी तेरे घर की बुझ जो जाए
तब मेरी किस्मत में न कोई खुशी न त्यौहार होना चाहिए
........और गर हो न ऐसा
तो मुझे ख़ुद पर धिक्कार होना चाहिए


जो तेरे दर्द बयाँ करने का प्रयास कर रहा हो
जो तेरी आँख भर आने पर ख़ुद मर रहा हो
मेरा क़ुरान ,मेरा रामायण वो अखबार होना चाहिए
........और गर हो न ऐसा
तो मुझे ख़ुद पर धिक्कार होना चाहिए


जो तेरी मेरी नफ़रत के बीच राजनीति चमकाए
हमारी हज़ार आह पर जिसका ज़मीर चकनाचूर न हो जाए
ऐसा न संसद धाम में मौजूद कोई मक्कार होना चाहिए
........और गर हो न ऐसा
तो मुझे ख़ुद पर धिक्कार होना चाहिए


जो मुझे अय्याशी की चमक भा रही हो
जो मौजूद रहूँ मैं उस कोठे में जहाँ तेरी बेटी नाच गा रही हो
तेरी लाश पर टिका न कोई ऐसा मेला या बाज़ार होना चाहिए
........और गर हो न ऐसा
तो मुझे ख़ुद पर धिक्कार होना चाहिए


जब तेरे घाव पर मरहम करते , मेरी जात बीच में आ जाए
जब तेरे शहीद होने पर ये विपुल संवेदनहीन हो जाए
ऐसा न कोई दिन या लम्हा भी एक बार होना चाहिए
........और गर हो न ऐसा
तो मुझे ख़ुद पर धिक्कार होना चाहिए


PING ME THROUGH FOLLOWING: 
COPYRIGHT RESERVED . AUTHOR'S CONSENT  REQUIRED .

No comments:

Post a Comment

Ghazal

आखिर वो कौन था , जो तुमसे मिलकर हारा नहीं, काफी है सूखी रोटी पेट को, नमक बगैर जखम का गुज़ारा नहीं। उसने बड़ी शिद्दत से लौटाया इश्क, बड़ी शिद्दत...