गलती तुम्हारी जो इतनी जल्दी हौसला सींचते हो
सामनेवाला तो बस मन बहला रहा था
मैं आज भी अपनी आशिक़ी पर नाज़ करता हूँ
आखिर मैं हारा भी तो जिस्म के खेल में हारा था
नादान हँसते हैं मुझपर कि मैंने आँखें बंद रखीं
उन्हें क्या पता मैं किस कदर रिस्ता निभा रहा था
मौत की जल्दी इसीलिए कि उसे ये दिखा सके
दम तोड़ते हमने उसका नाम नहीं पुकारा था
अब इससे ज़्यादा इश्क़ में और कितना डूबें भला
मुशायरों में बस उसी को याद किये जा रहा था
उसका हुनर रहा है, धोखा मत खाओ विपुल
वो रोया नहीं बस तुम्हें आंसू दिखा रहा था
बस इसीलिए मैं ऊपरवाले को भला नहीं समझता
वो तब लौटा जब मैं उसकी तस्वीर जला रहा था
No comments:
Post a Comment